भागलपुर, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो गांव में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी का खेत जबरन जोतने का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने सोमवार को सबौर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने 20 वर्ष पूर्व बड़ी सरधो गांव में 21 डिसमिल जमीन खरीदी थी, लेकिन जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी, वहीं अब जबरदस्ती उनकी जमीन जोत रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में भी की थी। शिकायत मिलते ही सबौर थाना की पुलिस गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि दूसरे पक्ष को कागजात सहित थाने बुलाया गया है। यदि वह नहीं आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...