पटना, अगस्त 18 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राजनीतिक दलों से शपथ पत्र मांगने वाले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को ही हलफनामा देना चाहिए। सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि सीईसी को यह एफिडेविट देना चाहिए कि वे रिटायर होने के बाद मोदी सरकार की ओर से दिया जाना वाला कोई लाभ का पद नहीं लेंगे। उन्हें इसका भी शपथ पत्र देना चाहिए कि वे सेवानिवृत्ति के बाद देश छोड़कर विदेश नहीं भागेंगे। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग की सच्चाई सामने आ गई है। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बेईमानी कर रहा है। सीईसी के पास कोई जवाब नहीं है। सीईसी लगातार बचकाना उदाहरण दे रहे थे। उनसे बेहतर एक्सक्यूज तो नर्सरी के बच्चे दे सकते हैं। वे केवल रटारटाया बात करते रहे। ऐसा प्रतीत होता है मानो पीएमओ और गृह मंत्री अमित शाह ने जो लिखकर दिया था, सीईसी...