चक्रधरपुर, जून 1 -- चिरिया। सेल के विभिन्न माइंसों में 37 वर्षों तक सेवा देने के बाद यांत्रिक विभाग के सहायक प्रबंधक ऋषिकेस कुजूर को चिरिया कांफ्रेंस हॉल में सेवानिवृत्ति विदाई दी गई। इस अवसर पर माइंस के जीएम रवि रंजन कुजूर ने गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। जीएम रवि रंजन ने कहा कि ऋषिकेस कुजूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने काम के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे। सेल को अपना नीजि माइंस समझते हुए पूरे ईमानदारी से सेवा देते रहे जिसे भुलाया नहीं जा सकता हैं। मौके पर एसएस कमल, दीपक लोहार, अवधेश सिंह, एसएस राव समेत सेल के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...