मधेपुरा, मई 1 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता बीएनएमवी कॉलेज के सभा भवन में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर हिन्दी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमारी को सम्मान के साथ विदाइ दी गयी। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष को महाविद्यालय परिवार की ओर से विशेष अवसर पर फूल- माला के साथ ही उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने उन्हें जीवन की आगे की यात्रा के लिए शुभकमानाएं दी। उन्होंने कहा कि नौकरी में रहते हुए लोग आय की प्राप्ति के लिए अपनी सेवा देते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें समाज के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार ने उनके सरल स्वभाव की सराहना की। शिक्षक संघ के सचिव डॉ. शेफालिका शेखर ने श्रीमती मीरा...