पूर्णिया, जून 2 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर के प्लस टू उच्चतर माध्यमिक बैधनाथ उच्च विद्यालय जगनी चम्पानगर के सहायक शिक्षिका आशा कुमारी एवं प्रधान लिपिक शशिनाथ गोसाईं को सेवानिवृत्ति के उपरांत शनिवार की शाम सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका आशा शरण की अध्यक्षता में बायसी अनुमंडल के एसडीएम अभिषेक रंजन, पूर्णिया कालेज पूर्णिया के प्रो. उमेश यादव, मुख्य पार्षद मधु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में शिक्षिका किरण कुमारी हांसदा, शिक्षक शंभु कुमार सुमन, स्वेता भारती, नंद लाल गुप्ता, मनोज कुमार,सुभाष मेहता,अनुज भारती आदि ने उनके सेवा अवधि पर प्रकाश डाला। शिक्षक जर्नादन मंडल ने कहा कि आशा कुमारी एक कर्मठ जुझारू, निष्ठावान शिक्षिका थी। मंच संचालन शिक्षक हरिश...