गोड्डा, अगस्त 1 -- मेहरमा। गुरुवार को अंचल क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय कसबा के शिक्षक उपेंद्र यादव के आखिरी कार्य दिवस पर विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया एवं फूल माला से लाद दिया। उन्हें साहित्य की कुछ किताबों के अलावा, अंग वस्त्र व अन्य पठन-पाठन की सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इसके पूर्व उनके सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया ।अपने संबोधन में उपस्थित शिक्षकों ने विद्यालय में उनके योगदान की सराहना की तथा अवकाश प्राप्ति के बाद उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। अवकाश प्राप्ति की बेला में अपने संबोधन में श्री यादव ने रूंधे गले से कहा कि उन्हें जो अपनापन व प्यार वहां मिला, वह कभी भूल नहीं पाएंगे। जिसकी कमी हमेशा खलेगी। समारोह में पंचायत के मुखिया...