मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में सोमवार को हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. रमाकांत सिंह, संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. अजीत कुमार एवं मैथिली विभाग के प्राध्यापक डॉ. रतन कुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि लगभग चार दशकों के इनके सेवाकाल में महाविद्यालय के प्रति इनका समर्पण वर्षों तक याद किया जाएगा। मौके पर एलएसडब्ल्यू के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुंवर ने भी अपने विचार रखे। स्वागत डॉ. सुरेश प्रसाद शाही, संचालन डॉ. पंकज कुमार नीरज एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सत्यप्रकाश उपाध्याय ने किया। समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।

हिंदी हिन्द...