आगरा, अप्रैल 26 -- पटियाली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल विज्ञानियों को भी स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो. नीरज किशोर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अन्य विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्राचार्य डायट एटा दीवान सिंह, प्रधानाचार्य संजीव सिंह, भाजपा नेता नरेंद्र परमार, आकाशदीप वर्मा रानू रहे। सभी अतिथियों का माल्यार्पण, पगड़ी, बैज, अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि शि...