औरंगाबाद, जनवरी 13 -- नवीनगर प्रखंड के बैरिया बाजार स्थित पुनपुन उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजेंद्र पाठक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के पूर्व सचिव भगवान राम की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन धनंजय जयपुरी ने किया। साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, सिन्हा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रो. डॉ रामाधार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार मेहता, सुरेश विद्यार्थी, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, नाउर के प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय, कमला प्रसाद दिनकर, दिनेश सिंह ने उद्घाटन किया। विद्यालय परिवार द्वारा राजेंद्र पाठक को अंग-वस्त्र, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते और उनकी गतिविधियां जीवन पर्यंत चलती रहती हैं। वर्तमान प्रधानाध्यापक लवलेश कुमार ...