लोहरदगा, अक्टूबर 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला संयुक्त औषधालय, लोहरदगा में कार्यरत युनानी मिश्रक मो जफर आलम को सेवानिवृति पर मंगलवार को भावभीनी विदाई दी गयी। मो जफर ने सरकारी सेवा में योगदान पांच दिसम्बर 1986 को दिया था। 60 वर्ष की उम्र में 30 सितम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हो गये। जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डा सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयुष भवन लोहरदगा में विदाई-समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में डा अनिष रंजन, डा प्रियल कुजूर, प्रेरणा प्रजापति, तब्बसुम खातुन, सत्यम कुमार, मंजु उरांव, मो राजा, एहसान अहम(टिंकु) सहित पशुपालन विभाग के गौतम कुंवर, श्रीकांत प्रमाणिक, सुनील कुमार सुमन, सोनू भगत, रियाज अहमद, आशु अहमद, मो आहद, नुसरत प्रवीण, कर्मचारी महासंघ सह पेंशनर समाज के महासचिव महेश कुमा...