शामली, मई 1 -- पुलिस लाईन में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एसपी रामसेवक गौतम द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा पुलिस लाइन शामली में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त 3 पुलिसकर्मियो को पूरे सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी। जिसमें निरीक्षक हरीष राजपूत, उप निरीक्षक रामकुमार तथा मुख्य आरक्षी चालक गजेन्द्र का सेवानिवृत्ति पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...