कोडरमा, दिसम्बर 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना परिसर में सोमवार देर शाम सेवानिवृत्त हो रहे चौकीदार नागेश्वर पुरी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। वर्षों तक पुलिस प्रशासन को अपनी निष्ठापूर्ण सेवाएँ देने वाले नागेश्वर पुरी की विदाई बाजा-गाजा के साथ भावुक माहौल में संपन्न हुई। विदाई समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुमन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि नागेश्वर पुरी अपने पूरे कार्यकाल में सरल स्वभाव, अनुशासन और दायित्वों के प्रति समर्पण की मिसाल रहे। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी, वे उसे समय पर और पूरी ईमानदारी से निभाते थे। उनके सौहार्दपूर्ण व्यवहार ने थाना क्षेत्र में बेहतर कार्य वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में एसआई नितायचंद्र, एसआई मदन मिश्रा, एसआई दसमत किस्कू, एएसआई संजय प्रकाश पुरी और मनोज पासवान ने सेवानिव...