भागलपुर, सितम्बर 2 -- जीबी कॉलेज, नवगछिया के शिक्षकेत्तर कर्मी उपेंद्र यादव के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। उपेन्द्र यादव 31 अगस्त को सेवानिवृत हुए। महाविद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनके सरल, मृदुभाषी, कॉलेज के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले व्यक्तित्व की प्रशंसा की। साथ ही उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिवशंकर मंडल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. फिरोज अहमद आदि भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...