मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के सह प्राध्यापक डॉ. अमरेश कुमार राय को सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को विदाई दी गई। प्रो. राय संस्थान में असैनिक विभाग के विभागाध्यक्ष के अलावा नोडल ऑफिसर कंसल्टेंसी, लॉ ऑफिसर, प्रथम अपीलीय पदाधिकारी, आईएसटीई चेयरमैन आदि के पद पर रहे। संस्थान के प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार झा ने डॉ. राय को विदाई देते हुए कहा की वह हमेशा संस्थान के हित में कार्य करते रहे। डॉ. अमरेश कुमार राय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा संस्थान से जुड़े रहेंगे। जरूरत होने पर वह उपलब्ध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...