बागपत, अगस्त 2 -- उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ को खेकड़ा के एमएम डिग्री कॉलेज में सेवानिवृत्ति के बाद भी जबरन कॉलेज आवास में रह रहे कर्मचारी से भवन खाली कराने और बकाया किराये की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा हैं। कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज में शालीबान चौकीदार के पद पर नियुक्त था। आठ दिसंबर 2017 को वह सेवानिवृत हो गया था। कॉलेज प्रबंधन नरेंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज से की। बताया कि सेवा काल में रहते हुए शालिबान को कॉलेज परिसर में आवास आवंटित किया गया था। जिसके किराये की उसके वेतन से वसूली होती थी। सेवानिवृत्ति के बाद वह ना तो आवास खाली कर रहा है और ना ही किराया अदा कर रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक ने इसे गंभीर मामला माना और क्षेत्रीय उच्च शिक...