दुमका, अगस्त 2 -- मसलिया। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे पंचायतीराज पदाधिकारी जब्बार अंसारी के सेवानिवृत्त को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ अजफर हसनैन, उप प्रमुख षष्टी पद नंदी सहित प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू ने बताया कि सरकारी नौकरी में ये दिन सबके साथ लागू है। उन्होंने कहा कि जब्बार अंसारी अपने कार्यों के प्रति ईमानदार, कात्यवनिष्ठ एवं मृदुभाषी थे। कहा कि अब आप स्वतंत्र होकर परिवार एवं सामाजिक कार्यों कर सकते है। वहीं बीडीओ अजफर हसनैन ने बताया कि सेवानिवृत्त होना एक कानूनी प्रक्रिया है। आना जाना तो लगा रहता है। ये सत्य है हर किसी को स्वीकार करना ही पड़ता है। नौकरी मिलना सुख देता है वहीं विदाई वेला दुख की घड़ी होता है। वहीं पंचायतीर...