दरभंगा, अप्रैल 6 -- बहेड़ी। मध्य वद्यिालय निमैठी के सहायक शक्षिक उदयभानु चौधरी के सेवानिवृत्ति पर शनिवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री चौधरी विगत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए थे। स्थानीय प्रधानाध्यापक संजय कुमार चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग-चादर से सम्मानित किया। साथ ही श्री चौधरी के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस समारोह में मध्य वद्यिालय मट्ठारही के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हरे कृष्ण सिंह आदि दर्जनों शक्षिक शक्षिकिाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...