औरंगाबाद, फरवरी 1 -- रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक समारोह आयोजित कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र नारायण एवं एएनएम सुनैना कुमारी व देवंती कुमारी को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। सभा मे डॉ विनोद कुमार सिंह को सिविल सर्जन बनने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने की। सभा का संचालन विकास कुमार ने किया। सीएस ने कहा कि डॉ सुरेंद्र के साथ उन्होंने काम किया है। उनकी कार्यशैली से अन्य कर्मियों को सीख लेने की जरूरत है। इसी सभा में उत्कृष्ट कार्य को लेकर लैब सुपरवाइजर सईद नदीम अख्तर को सीएस के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर डॉ लालजी यादव, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ धनंजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा कुमारी, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, अकाउंटेंट राजेश कु...