संभल, अप्रैल 9 -- संभल। ज्यादातर लोग अपनों के लिए जीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो प्रकृति और समाज के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं संभल के गंगाराम यादव, जिन्होंने इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपना पूरा जीवन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर दिया। मूलरूप से गुन्नौर तहसील क्षेत्र के असदपुर गांव निवासी गंगाराम यादव बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज, बबराला में प्रधानाचार्य रहे हैं। वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने बीहड़ों और सुनसान इलाकों को हरियाली से भरने का बीड़ा उठाया। असदपुर गंगाघाट पर उन्होंने 800 पौधे लगाए। राजघाट मोक्षधाम पर अशोक, पीपल, बरगद समेत कई प्रजातियों के पौधों का रोपण कर चुके हैं, बंदरों के आतंक से पौधों को बचाने के लिए उनके ऊपर जाल भी लगवाए हैं। बीते 8 वर्षों...