गढ़वा, अगस्त 28 -- भवनाथपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ सिस्टर अगाथा टोप्पो के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र कुमार, आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास, लेखपाल प्रदीप पाठक सहित सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सिस्टर अगाथा को शॉल और उपहार देकर स्नेहपूर्ण और भावनात्मक विदाई दी। मौके पर डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सिस्टर अगाथा एक कर्मठ व सहृदयी एनएम रही हैं। उनके कार्यकलापों से न केवल स्वास्थ्य केंद्र बल्कि दूरदराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनका नाम सम्मान से लिया जाता है। उनकी सेवाएं सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वहीं सिस्टर अगाथा ने कहा कि नौकरी का अधिकांश समय भवनाथपुर के लोगों की सेवा में ही बिताए। यहां के लोगों के द्वारा मिला प्यार और स्नेह अपने साथ लेकर जा रही हैं। वह हमेशा ...