पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार पुलिस में सेवानिवृत्ति की निकटता वाले 190 पुलिस पदाधिकारियों को ऐच्छिक तबादला मिला है। बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति ने इसकी स्वीकृति प्रदान की। हालांकि तकनीकी कारणों से ऐसे 22 आवेदन अस्वीकृत भी किए गये। मिली जानकारी के मुताबिक, रेंज आईजी, डीआईजी व अन्य स्तरों पर मिली अनुशंसा पर विचार को लेकर पांच दिसंबर को राज्य स्थानांतरण समिति की बैठक हुई। समिति ने सेवानिवृत्ति में दो साल से कम अवधि वाले 190 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार करते हुए उनको ऐच्छिक स्थानांतरण की स्वीकृति दी। इनकी विभिन्न जिला व इकाइयों में तैनाती हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...