चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 49 सेवानिवृत कर्मियों को भव्य समारोह के साथ विदाई दी गई। गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी संभगार में कार्मिक विभाग की ओर से आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि सेवानिवृत कर्मी आज से उनकी जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। आज से उनके पास रेलवे के कार्य के कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे की समर्पित सेवा के दौरान जो भी ख्वाहिशें बची है उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। अपने परिवार के साथ समय बिताएं। खुद को व्यस्त रखने और खुशियां ढूंढने का प्रयास करें। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों से यह भी कहा है कि डिजिटल स्कैम से बचें। डीआरएम हुरिया ने सेवानिवृत्त कर्मियों के खुशह...