घाटशिला, नवम्बर 23 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित विभूति संस्कृति संसद के पिछे मुहल्ले में रहने वाले सेवानिवृति शिक्षक बलराम झा के घर से रविवार को दिन दहाड़े लगभग सवा लाख रुपये की गहने एवं नगद की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मामला की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इस संबंध में पिड़ीत बलराम झा ने बताया कि वह दिन के 12.45 बजे बाजार के काम से घर से निकले थे , और घर का मेन दरवाजा को सटा दिया था। पत्नी और बेटा घर में ही था। इस क्रम में 12.45 से 110 बजे के अंदर किसी व्यक्ति ने घर में घुसकर गोदरेज के आलमीरा से लगभग एक लाख रुपये के कान के झुमका, 15 हजार के मोती का हार और 10 हजार रुपया कैश लेकर चलते बना। इस दौरान आलमीरा खुले रहने के कारण शक होने पर पत्नी में मुझे फोन कर ज...