बिहारशरीफ, मई 30 -- बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मॉडल अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को कार्यरत नर्स पुष्पा कुमारी की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह, उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम प्रसाद ने पुष्पा कुमारी के लंबे सेवाकाल के दौरान उनके समर्पण, अनुशासन एवं मानवीय सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का पल हमेशा भावुकता से भरा होता है एक ओर गौरव और कृतज्ञता का अनुभव होता है, तो दूसरी ओर एक अनुभवी सहयोगी से विदा लेने का गम। मौके पर किरण कुमारी,पंकज जांगिड़, ममता कुमारी, दीपक योगी, समंदर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...