दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। महारानी कल्याणी कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष सह पूर्व बर्सर डॉ. शम्से आलम के सेवानिवृत होने पर शनिवार को उन्हें समारोहपूर्व सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि डॉ. आलम के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रो. परवेज अख्तर, डॉ. सच्चिदानंद मिश्र सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया। शिक्षक-कर्मियों ने कार्य के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...