लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, ए.प्र.। पुलिस विभाग में अपनी सेवाओं का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक गीता प्रसाद सिंह के सेवानिवृति पर शुक्रवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। मौके पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा उन्हें विदाई दी। सार्जेंट जितेन्द्र ने बताया कि गीता प्रसाद सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। उनकी सेवा भावना और अनुशासनप्रियता के लिए उन्हें विभाग में सदैव याद रखा जाएगा। सम्मान समारोह के दौरान पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...