लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव पंचायत के उत्क्रमित मिडिल स्कूल डोका में कार्यरत शिक्षक श्रीकुंवर लोहरा की सेवानिवृति होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। श्रीकुंवर लोहरा का 30 नवम्बर को कार्यकाल समाप्त हो गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक और शिक्षक नेता रामचन्द्र उरांव ने कहा कि श्रीकुंवर लोहरा एक सुयोग्य शिक्षक और मिलनसार व्यक्ति थे। अपने व्यक्तित्व से बालक-बालिकाओं को नैतिकता का पाठ और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में उनको महारत हासिल था। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष झुनकु उरांव ने कहा कि शिक्षक श्रीकुंवर लोहरा समय से विद्यालय आकर छात्र छात्राओं को शिक्षा देना और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते रहे। वह शिक्षण कार्य के अलावे ये समाजि...