लखीसराय, मार्च 1 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत सचिव ओमप्रकाश वर्मा की सेवा निवृत्ति के अवसर पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। समारोह में पंचायत सचिवों के अलावा कार्यपालक और प्रखंड कर्मी आदि थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने अध्यक्षता की और कहा कि इनके पास तीन पंचायतों किरणपुर,कबादपुर और खाबा राजपुर पंचायतों का प्रभार था तथा इन्होंने कुशलता पूर्वक निर्वाह किया। प्रखंड पंचायत पदाधिकारी रचित अग्रवाल, आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक, मुखिया शैलेंद्र कुमार, नीलम देवी, ,प्रधान सहायक विश्वजीत कुमार तथा खाबा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि थे। संचालन का कार्य अमरजीत कुमार ने किया। यमुना यादव, श्रुति आदि ने व्यवस्था संचालन में योगदान दिया। श्री वर्मा को सभी कर्मियों ने उपहार भी दिए। उन...