लोहरदगा, दिसम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गणेश प्रसाद साहू जी के सम्मान और विदाई स्वरूप आयोजित किया गया। जिन्होंने विद्यालय को अपनी सेवा के 38 अमूल्य वर्ष समर्पित किए।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय, गणेश प्रसाद साहू और अभिभावक प्रतिनिधि राजेंद्र लाल शाहदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।आचार्य अशोक कुमार सिंह ने अनुभव कथन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक गणेश ने हमेशा पूर्ण तत्परता और निष्ठा के साथ विद्यालय के कार्यों को किया है। उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं आज न केवल देश में बल्कि व...