आगरा, सितम्बर 26 -- जिस विभाग में 36 रहकर सेवा नौकरी की अब उसी विभाग के बाबू सेवानिवृत्त होने पर आंखे दिखा रहे हैं। वहीं जो आफिस घर होता था वहां पर अब परायों जैसा व्यवहार होने लगा। अब बाबू पेंशन देने के लिए भी अपनी शर्तें रख रहे हैं। रिटायर्ड महिला कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए सीएमओ को शिकायती पत्र दिया है। सीएमओ को सौंपे शिकायती पत्र में सेवानिवृत हुई पूर्व पर्यवेक्षक स्वास्थ्य महिला संतोष गुप्ता ने बताया है कि सीएचसी निधौलीकलां से वह 31 अगस्त को सेवानिवृत हो चुकी हैं। अभी तक उनकी पेंशन नहीं बनायी गई है। न ही ऑनलाइन की गई है। जबकि सेवानिवृत होने के अगले माह में कर्मचारी को पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाना चाहिए। विभागीय कार्य प्रणाली को देखकर उनको नहीं लगता कि अगले माह से उनको पेंशन मिल सकेगी। उनको दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक उनकी पेंशन ...