लखनऊ, सितम्बर 10 -- पंचायती राज विभाग में बीते 16 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे सफाई कर्मियों की सेवानियमावली बनाए जाने की मांग सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 16 वर्षों से काम कर रहे इन सफाई कर्मियों की पदोन्नति भी नहीं हो पा रही है। सेवानियमावली बनाए जाने के बाद इनकी पदोन्नति का रास्ता साफ हो सकेगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि सफाई कर्मियों को यह लाभ जल्द दिया जाए। विधायक राजेश्वर सिंह की ओर से इस मामले में गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी की बीते 28 मई को हुई बैठक का कार्यवृत्त भी संलग्न किया गया है। यही नहीं सफाई कर्मियों का पदनाम बदले जाने का भी अनुरोध उन्होंने मुख्यमंत्री से किया है। सफाई कर्मी लंबे समय से अपनी मांगें पूरी...