रांची, मई 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सेवा भारती के तत्वावधान में जोन्हा स्थित सेवाधाम में आरोग्य सेवा मित्र का एकदिनी प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 25 गांव से चयनित 25 महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं। प्रशिक्षण का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण अंचलों के लिए सेवा भारती का आरोग्य सेवा मित्रों का कार्य महत्वपूर्ण है। सेवा भारती के आरोग्य सेवा मित्र अपने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा का काम करेंगे। ग्रामीणों की छोटी बीमारियों की जांच कर मरीज को सूचित करेंगे जिससे मरीज जल्द इलाज करा सके। प्रशिक्षण में रांची के विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार ने ब्लड प्रेशर के विषय में विस्तार से बताया। हमारा हृदय विषय पर डॉ मनीष कुमार ने जानकारी दी। आरोग्य सेवा केंद्र प्रभारी श्रद्धानंद प...