पीलीभीत, अगस्त 7 -- धार्मिक समिति से जुड़े बिलसंडा के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी लाश खीरी जिले में नहर में मिली। बैग शाहजहांपुर जिले में मिला। परिजनों ने बरेली जिले की समिति से जुड़ी एक महिला, पुरुष व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ खीरी पुलिस को तहरीर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार यह कहकर रोक दिया कि पहले मुकदमा दर्ज हो। पीलीभीत में बिलसंडा के मोहल्ला स्वामी नगर निवासी सुधीर मिश्रा ने बताया कि उनका भाई सुनील मिश्रा बरेली के फतेहगंज पश्चिमी से संचालित एक धार्मिक समिति में दो साल से सेवादार था। अक्सर वो समिति के काम से आता-जाता रहता था। आरोप है कि 10 जुलाई को समिति से जुडी एक महिला शोभा देवी, सुनील कटिहा व दो अज्ञात लोग उसके घर आये। समिति के काम से सुनील को ले जाने की बात माता-पिता से कही। आरोप है कि बाद म...