लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शनिवार को टाउन हॉल लखीसराय के प्रांगण में आत्ममंथन विषय पर आधारित सेवादल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र-कटिहार के सेवादल प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा था, जिसमें बड़ी संख्या में महात्मा, बहनें एवं सेवादल के सदस्य शामिल हुए। सत्संग के मुख्य वक्ता महात्मा दिलीप जी रहे, जिन्होंने अपने प्रवचन के माध्यम से आत्मज्ञान का बोध कराया और जीवन में सत्गुरु के महत्व को विस्तार से समझाया। महात्मा दिलीप जी ने कहा कि आत्ममंथन का एक ही सार हैसत्गुरु ही आदर्श हैं और सत्गुरु ही आचार। यदि व्यक्ति अपने जीवन में सत्गुरु के बताए मार्ग पर चले, तो समाज में प्रेम, सेवा और सद्भाव अपने आप स्थापित हो जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि सत्संग या सेवा के दौरान किसी प...