मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेले को लेकर बुधवार को बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर संघ की ओर से सभी शिविर संचालकों की बैठक बुधवार को साहू रोड स्थित विवाह भवन में हुई। सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिविर संचालकों ने अपनी समस्याएं रखी। निर्णय लिया गया कि डीएम और एसडीओ से मिलकर इसपर मार्गदर्शन लिया जाएगा। शिविर संचालकों ने पिछले वर्ष हुई त्रुटि को दूर कर इस बार पूर्व में ही सभी तैयारी पूरी करने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य को संयोजक और अमरेंद्र कुमार अमर, विक्रम कुमार, पवन कुमार और सज्जन कुमार अग्रवाल को उप संयोजक बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...