लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर सेवाज्ञ संस्थानम ने साप्ताहिक कार्यक्रम की योजना के तहत संपर्क अभियान चलाया। जिसका उद्देश्य पंडित मदन मोहन के जीवन, विचारों और राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान का स्मरण और प्रसार करना है। इसके मद्देनजर कई प्रमुख क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों को उनके शैक्षणिक, बौद्धिक और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसमें एलयू कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा, प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव, प्रो. अनित्य गौरव, प्रो. आरपी सिंह, प्रो. संजय गुप्ता, प्रो. पवन अग्रवाल, प्रो. राकेश द्विवेदी, प्रो. एमके अग्रवाल, डॉ. अमित कुशवाहा, डॉ. सौरभ मालवीय, डॉ. इशदीप कौर, डॉ. मधुसूदन उपाध्याय और रिटायर्ड आईएएस राकेश मिश्रा शामिल रहे। इन्हें भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की फोटोयुक्त फ्रेम और...