समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- समस्तीपुर। शहर के आजाद चौक अमीरगंज मुहल्ला स्थित राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि लेट से पहुंचने पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह ने मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे नाराज प्रशिक्षु शिक्षक कॉलेज परिसर के बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित शिक्षकों का कहना था कि सुबह के 7 बजे से लेकर 10:15 बजे तक कॉलेज के प्राचार्य के निर्देश पर कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आने से रोका गया और प्रशिक्षु शिक्षकों को बाहर रहने के लिये मजबूर किया गया। इस दौरान किसी ने डायल-112 पर फोन कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और गेट खोला गया। प्रशिक्षण ले रहे शिक्ष...