समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- समस्तीपुर। जिले में शिक्षा विभाग के सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक सेवाकालीन प्रशिक्षण लेकर विद्यालयों में वापस तो हो जाते हैं, पर उन शिक्षकों को संचालित प्रशिक्षण में नियमानुसार देय यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं मिल पाता। ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है। इस बात का खुलासा खुद राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने किया है। परिषद के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने डीईओ कामेश्वर प्रसाद तथा डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा, समस्तीपुर को इसको लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें डीईओ से संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ने कहा है, कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, ने सभी अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों...