देवरिया, अगस्त 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत मंगलवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हर ब्लॉक के एमओआईसी, बीसीपीएम, सीएचओ और एलटी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की एक प्रक्रिया है। यह प्रशिक्षण सुनिश्चित करता है कि कर्मचारी गुणवत्ता मानकों को समझें और उनका पालन करें, जिससे ग्राहकों की संतुष्टि और कंपनी की प्रतिष्ठा में सुधार हो। ट्रेनर जशवंत कुमार मल्ल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी समुदाय को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देंते हैं तो नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के अंतर्गत भारत सरकार की टीम द्वारा उनका असेसमेंट होता है। फैसिलिटी सर्टिफाइड हो जाती है तो उसम...