संभल, मई 6 -- विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कंप्यूटर आपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। जिसकों लेकर विद्युत वितरण खंड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कंप्यूटर आपरेटरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। विद्युत वितरण खंड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बार सोमवार को काफी संख्या में विभाग में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर धरने पर बैठ गए। जहां उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग वर्तमान में कैटेगरी ए, बी व सी श्रेणी को समाप्त कर कंप्यूटर आपरेटरों को कम वेतन देने के साथ छटनी कर रहीं है। ऐसा करना न केवल श्रम कानून का उल्लंघन करता है, बल्कि विभाग में वर्षों से कार्ररत कंप्यूटर आपरेटरों के प्रति अन्याय है। वर्तमान वर्ष 2025-26 में कंप्यूटर आपरेटरों की कैटेगरी ए बी व सी को समाप्त न किया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 के भांति ही उपरोक्त श्रेणी के आधार पर ह...