नई दिल्ली, जून 5 -- - सरकार आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपनी सरकार के 11 साल को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित बताते हुए कहा है कि सरकार विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। वह इस लक्ष्य को हासिल करेगी। उन्होंने कहा, सरकार की सभी प्रमुख योजनाएं गरीबों के जीवन में बदलाव लेकर आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार नौ जून को अपनी सत्ता के लगातार 11 साल पूरे करने जा रही है। इसके लिए भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस पूरे कार्यकाल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को 'एक्स पर कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले एक दशक से अधिक समय में सशक्तीक...