संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर पार्टी कार्यालय पर जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि केंद्र सरकार इन 11 सालों में सेवा, सुशासन, और गरीब कल्याण के लिए नई यात्रा तय की है। केन्द्र सरकार की हर योजना गरीबों के कल्याण और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए है। देश के विकास की नई इबादत लिखने के साथ-साथ देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया जा रहा है। आपरेशन सिंदूर इसी की एक मिशाल है। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत ने ब्रिटेन, यूनाइटेड किंगडम, जापान जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को पीछे छोड़ दिया है और विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गई है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये 11 साल स्व...