अमरोहा, जून 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर नौगावां सादात व शेरपुर मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं को जनसेवा का प्रेरणा स्रोत बताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा। सभा में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि बीते 11 साल में देश ने एक नए युग में प्रवेश किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को अपनी कार्य संस्कृति का मूल मंत्र बनाकर विकास और सुशासन की नई इबारत लिखी। इन 11 सालों में जनकल्याण के ऐतिहासिक निर्...