रांची, जुलाई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी की ओर से स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक दिवसीय प्रांत स्तरीय वार्षिक बैठक रविवार को हुई। इसमें क्षेत्रीय मातृशक्ति प्रमुख डॉ शोभा रानी ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और संस्कार दूर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति का मुख्य आधार है। बैठक में मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बहनों के कार्यक्रम के संदर्भ में वार्षिक योजना बनाई गई। संस्कारशाला, संस्कार केन्द्र, शक्ति साधना केन्द्र, समानता का भाव, समाज जागरण हेतू दायित्व के संदर्भ में बताया गया। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद कुमार, प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, क्षेत्रीय सहमंत्री बीरेंद्र साहू, प्रांत सहमंत्री एवं पलक दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति मनोज पोद्दार, प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, दुर्गा वा...