वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लायंस क्लब सिल्क सिटी का 26वां स्थापना समारोह रविवार को चौकाघाट स्थित एक होटल में हुआ। इसमें निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ कपूर, सचिव सीए सिद्धार्थ टंडन, कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, महिला शाखा की चेयरपर्सन नेहा टंडन और सचिव अनीता गुप्ता को शपथ दिलाई। सौरभ कपूर ने कहा कि सेवा, समर्पण और सामाजिक विकास हमारा उद्देश्य है। मुख्य अतिथि स्वामी अतुलानंद रचना परिषद के सचिव और सेवा भारती समिति, काशी प्रांत के अध्यक्ष राहुल सिंह ने रहे। प्रथम उप मंडलाध्यक्ष उदय चंदानी ने 30 नए सदस्यों को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि द्वितीय उप मंडलाध्यक्ष उमेश चंद्र कक्कड़ रहे। रोलर स्केट्स चैम्पियन सोनी चौरसिया ने कहा कि लायंस सिल्क सिटी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने...