गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर। सेवराई विद्युत उपकेंद्र पर मानक से कम कर्मियों की तैनाती के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वर्तमान में केवल एक लाइनमैन के भरोसे तीन फीडरों की मरम्मत और संचालन का कार्य किया जा रहा है, जिससे आए दिन उपभोक्ताओं को घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। उपकेंद्र पर जहां चार एसएसओ और छह लाइनमैनों की आवश्यकता है, वहीं फिलहाल केवल तीन एसएसओ कार्यरत हैं और लाइनमैन की भारी कमी है। इससे मरम्मत कार्यों में देरी आम हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार बिजली बाधित होने से घरेलू कामकाज और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। विभागीय अधिकारी स्वीकृति न मिलने की बात कहकर जिम्मेदारी टाल रहे हैं। जिले के अन्य उपकेंद्रों की भी यही स्थिति है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी ...