कुशीनगर, नवम्बर 28 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही थाने की पुलिस ने कस्बे के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में छापेमारी कर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली खाद, नकली खाद बनाने के यंत्र एवं सामग्री, एक डीसीएम एवं पिकअप की बरामदगी कर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कारवाई से नकली खाद के कारोबार में जुटे लोगों में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस इस कारवाई के बाद नकली खाद गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश एवं सुरागरशी में लगी हुई है। इस रैकेट में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस मामले में करेगी राजपुर बगहा निवासी अजय गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को सेवरही थानाध्यक्ष...