कुशीनगर, जुलाई 15 -- कुशीनगर। विकास खंड सेवरही के तरयासुजान क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी मु. इद्रीश अंसारी को सेवरही ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर है। इस नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में बधाई देने का सिलसिला जारी है। इद्रीश अंसारी के मनोनयन पर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यह नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के लिए एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि इद्रीश अंसारी एक अनुभवी और समर्पित नेता हैं और उनकी नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उनके मनोनयन पर जेबी सिंह, मु. आलम, अनिल कुशवाहा, अमन सिंह, नजीर अली, मुन्ना सिंह, मिथिलेश खरवार, दिलशाद अंसारी, शंकर यादव, बबुंदर निषाद, बृजकिशोर साहनी आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...