कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नंबर 6 (शिव शक्ति नगर) में उप्र परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए यात्री शेल्टर को बस स्टेशन का भव्य रूप देने के लिए विधायक डॉ. असीम कुमार के प्रयास से Rs.1.79 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। विधायक डॉ. असीम कुमार बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा यात्री शेल्टर(पड़ाव अड्डा) का सुविधा विस्तार कर बस स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु Rs.1.79 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि यह बस स्टैंड केवल एक संरचना नहीं, बल्कि तमकुहीराज विधान सभा की नई पहचान और विकास का द्वार होगा। यह न केवल क्षेत्रवासियों को आव...