कुशीनगर, नवम्बर 6 -- सेवरही। नगर पंचायत सेवरही के शिवाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर नगर पंचायत सेवरही से सटे शिवाघाट बांसी नदी के तट पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। इस दिन गंगा स्नान को काफी महत्व दिया जाता है। मंगलवार की शाम से श्रद्धालुओं का शिवाघाट नदी के तट पर पहुंचना शुरू हो गया, जो कि देर रात तक जारी रहा। सुबह 4 बजे ही गंगा स्नान को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। हल्की ठण्ड के बावजूद गंगा स्नान करने का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान के बाद दान पुण्य का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में दीपदान करने से अक्षय पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आये हुए श्रद्धालु ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप क...